Link on cgbse.nic.in
Category: Uncategorized
सफलता प्राप्ति के तरीके। how to make success.
हेलो दोस्तों। मैं आप सभी को आज सक्सेस प्राप्त करने के 5 तरीके बताऊँगा। तो चलिए सुरु करते है ।
- अभ्यास :-अभ्यास एक ऐसा कर्म है जो भाग्य को भी बदल सकता है । हमें चाहिए कि हम अपने कामो में लगन पूर्वक लगे रहे । कहते है ना कि अभ्यास सफलता key है।
- निर्णय:- निर्णय ले कर हम जब कोई कार्य करते है ।तो सफलता निश्चित होती है । निर्णय से सफलता का निर्माण होता है ।जब हम अपने आप को एक goal देते है ।तो उसे प्राप्त करने के लिए हम कोशिश करते है।
- नियंत(constent):- हमे चाहिए कि हम जो निर्णय ले उस पर नियत तिथि का या नियत बने रहना चाहिए।
- रवैया(एटीट्यूड):- हमे अपने रहन सहन पर भी धेयान देना चाहिए ।अखसर हम ये गलती करते है कि हम अपने रहन सहन पर ध्यान नही देते।जिससे हमारी सोच ,स्मार्ट,बुद्धिमान व्यक्ति कहलाने का सज्ञा खो देते है ।तो आपको रवैया में विशेषध्यान देना चाहिए।
- आत्म निर्भर:- आत्म निर्भर से आशय हैं।कि हम जब भी कोई कम करते है । चाहे वो पढ़ाई करनी हो या आफिस का कम उसको एक विशेष प्रकार से पूरा करना ही आत्म निर्भर कहलाता है । क्योंकि जब आत्म निर्भर होता है तब हर कम आसान सा लगता है । किसी से बात करने में भी आसानी होती है । एक आत्म निर्भर व्यक्ति हर जगह सम्मान पता है ।
- इसे अपना कर आप खुद में एक सक्सेस वाली फीलिंग महसूस करेंगे।
- धन्यवाद दोस्तों।
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10 वी और 12वी का रिजल्ट घोषित
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा की result ki 10may ko 1pm ko aye ga.
The Journey Begins
Thanks for joining me!
Good company in a journey makes the way seem shorter. — Izaak Walton

